कोंच जीविका ने क्रियान्वयन इकाई का कियाआयोजित

👉

कोंच जीविका ने क्रियान्वयन इकाई का कियाआयोजित


विप्र.
संवाददाता

कोंच (गया) मे जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई कार्यालय मे अलमुनियम मेट का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया की  योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर युवक एवम युवतियों को रोजगार मुहैया करवाया जाता हैँ तथा उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता हैँ। साथ ही उन्होंने बताया की पंडित दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 75% प्रशिक्षण प्राप्त युवक एवम युवतियों को सीधे प्लेसमेंट होता हैँ जो अलग अलग कम्पनियों मे अच्छे सैलेरी प्राप्त कर रहे हैँ।  अंचलधिकारी जी बताया की आज जीवीका सरकार अंग हो गया हैँ और सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैँ,उन्होंने बताया की आप सभी अपने ग्रामीण इलाके के बेरोजगार युवक युवतियों को इस योजना के बारे मे बतायें तथा ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। आज के कार्यक्रम मे प्रखंड परियोजना प्रबंधक -जीतेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक जीतेन्द्र कुमार, मंजू कुमारी,सामुदायिक समन्वय - विद्याभूषण कुमार, सपना कुमारी, निशा कुमारी, रीता कुमारी, सुचित्रा कुमारी, रिंकी कुमारी, मोनी कुमारी, सुरेंद्र कुमार, रेखा कुमारी, रोजगार संसाधन सेवी - अमीषा कुमारी, जीविका के महालेखापाल - रवि रंजन पासवान, संजय पासवान, क्रांति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष प्रीति देवी, आजाद सीएलएफ के सचिव प्रमिता देवी, एवम अन्य सैंकड़ो युवा युवतियाँ उपस्थित हुए है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post