किसानों के खरीफ फसल के अधिग्रहण को लेकर जिला पदाधिकारी ने सहकारिता पदाधिकारी के साथ किया बैठकKISAN

👉

किसानों के खरीफ फसल के अधिग्रहण को लेकर जिला पदाधिकारी ने सहकारिता पदाधिकारी के साथ किया बैठकKISAN


विप्र.
संवाददाता गया

गुरूवार को जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसमें धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु पैक्सों / व्यापारमंडलों के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में अभीतक कुल 185 पैक्स / व्यापारमंडलों का चयन गत टास्क फोर्स की बैठक में की गई एवं आज की बैठक में 133 पैक्स / व्यापार मंडलों द्वारा अधिप्राप्ति कार्य हेतु प्रस्ताव समर्पित किया गया है जिसका चयन जिला टास्क फोर्स द्वारा किया जाना है। जिला में इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2023 से प्रारंभ हो चुका है। अभी जिलांतर्गत 16 समितियों में 26 किसानों से 140.15 ने0टन धान की अधिप्राप्ति हो सकी है। धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है। आज तक कुल 17083 किसानों द्वारा धान बिक्री के लिये ऑनलाईन आवेदन किया गया है। जिसमें 5936 रैयत किसान एवं 11147 गैर-रैयत किसान शामिल हैं। इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) साधारण धान मो0 2183 /- रू० प्रति क्वीं० एवं धान ग्रेड ए मौ0 2203 /- रू० प्रति क्वीं० निर्धारित है। पैक्स / व्यापारमंडल द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान का मिलिंग राज्य खाद्य निगम अंतर्गत निबंधित एवं सत्यापित राईस मिलों द्वारा किया जाना है। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम द्वारा बताया गया कि राईस मिलों का निबंधन किया जा रहा है। अभीतक कुल 26 उसना राईस मिल 12 अरवा राईस मिल (पैक्स) एवं 15 प्राईवेट अरवा राईस मिल का निबंधन किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा आज की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी गया एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम गया को निर्देश दिया गया कि निबंधित सभी राईस मिलों का सत्यापन दो दिनों के अन्दर करना सुनिश्चित करेगें। प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक गया सभी चयनित समितियों को ससमय कैश क्रेडिट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। बैठक में किसानों का निबंधन कम रहने के कारण जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा काफ़ी खेद व्यक्त किया गया एवं डुमरिया, आमस एवं गुरारू प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर किसानों के निबंधन में तेजी लाएं। किसानों के निबंधन में छोटे एवं मझोले श्रेणी के किसानों को अधिक से अधिक प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी द्वारा किसानों के आधार सत्यापन हेतु सभी समितियों में बायोमैट्रिक स्कैनर की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं सभी चयनित समितियों को दो दिनों के अंदर क्रियाशील करने का सख्त निदेश भी जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक गया, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, स०स० गया एवं जिले के सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।




हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post