डीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां,सैकड़ों छठ व्रती खाद्यान्न से हो रहे वंचित - Khadyann se Vanchit

👉

डीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां,सैकड़ों छठ व्रती खाद्यान्न से हो रहे वंचित - Khadyann se Vanchit

नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट

नवादा राशन में करप्शन मामले को लेकर नवादा राजद विधायक विभा देवी का लगातार प्रतिरोध के बावजूद जिले के एसएफसी गोदाम का व्यवस्था सुधर नहीं रहा है। बिहार राज्य खाद्य निगम  के अधिकारी जिलाधिकारी के आदेष की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनकी मनमानी के कारण छठ पर्व में भी सैकड़ों गरीबों के घर खाद्यान्न नहीं पहुंच सका,जबकि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह के 5 से 10 तारिख तक पीडीएस दुकान तक अनाज पहंचाने का आदेश दे रखे है। खाद्यान्न उठाव में बिलंब इसका मुख्य कारण है।दरअसल कई पीडीएस दुकानदार अपना नाम गुप्त रखने के शर्त पर बताया कि कौआकोल के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुदंन कुमार वारिसलीगंज के प्रभार में है।गोदाम मैनेजर कभी कभार वारिसलीगंज आते है।गोदाम का सभी कार्य डाटा ऑपरेटर करते हैं।इतना ही नहीं पीडीएस दुकानदारों का खाद्यान्न गोदाम से उठाव कर पाडिया पैट्रोल पम्प के पास रहे धरम कांटा पर बजन किया जाता है।कांटा पर बजन करने के बाद अगर खाद्यान्न का बजन कम होता है तो अगले माह में कम बजन की आपूर्ति करने का प्रावधान है,लेकिन अगले माह कम बजन की आपूर्ति मैनेजर के द्वारा नहीं की जाती है।इतना ही नहीं गोदाम से खाद्यान्न का उठाव करने के समय मैनेजर प्रति क्विंटल 10 रूपये नजायज वसूली करते है,जबकि खाद्यान्न पीडीएस दुकान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी गोदाम मैनेजर की है। इसके अलावा उपभोक्ताओं से भी घटिया अनाज आपूर्ति की सूचना लगातार मिल रही है।इस संबंध में गोदाम प्रबंधक ने नजायज वसूली के आरोप को निराधार तथा बेबुनियाद बताया।घटियां अनाज के बारे में उन्होंने कोई जानकारी देने से इंकार किया और बताया कि मैं केवल अनाज रिसीव करता हूं और निर्धारित डीलर के पास भेजता हूं। चावल या गेहूं की गुणवत्ता की जानकारी हमलोगों को नहीं रहती है।कई पीडीएस दुकानदारों ने बताया कि अब दुकानदार को गोदाम नहीं जााना है, सरकारी प्रावधान के अनुसार गोदाम मैनेजर स्वयं खाद्यान्न को गाड़ी पर लदवाकर दुकान तक भेज देते है, लेकिन कई गोदाम मैनेजर के चहेता पीडीएस दुकानदार गोदाम पर जाकर मैनेजर की मिलीभगत से अपने मनोनुसार बढियां खाद्यान्न वाहन पर लोड करा दुकान भेजते हैं।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post