मोस्ट वांटेड नक्सली को पुलिस ने नागोवार के जंगल से दबोचा, गिरफ्तार नक्सली को लम्बे समय से तलाश रही थी पुलिस

👉

मोस्ट वांटेड नक्सली को पुलिस ने नागोवार के जंगल से दबोचा, गिरफ्तार नक्सली को लम्बे समय से तलाश रही थी पुलिस


विप्र.
संवाददाता गया

गया पुलिस मुख्यालय के शेरघाटी पुलिस अनुमंडल अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र के नागोवार के जंगल से सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली को पुलिस लम्बे समय से तलाश रही थी। इस संबंध में सीआरपीएफ 159 कैंप के सहायक कमांडेंट अर्पण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के नागोवार के जंगल में मोस्ट वांटेड नक्सली राजू भुईयां किसी बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ आया हुआ है। सूचना के सत्यापन को लेकर जिला पुलिस और स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से राजू भुइंया को नागोवार के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। हालाकि पुलिस की भनक लगते हीं राजू भुइंया के अन्य सहयोगी भागने में कामयाब हो गया। सहायक कमांडेंट ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली को लुटुआ थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया की नक्सली की पहचान एकरुपईवा गांव के रघुवर भुइयां के पुत्र राजू भुइयां के रूप में हुई है। गिरफ्तार नक्सली लुटुआ थाना कांड संख्या 6/19 का मुख्य अभियुक्त है। गिरफ्तार नक्सली पर 2019 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। इस नक्सली की तलाश पुलिस को लम्बे से थी। गिरफ्तार नक्सली राजू भुइयां को मंगलवार की शाम कोर्ट में पेशी के बाद न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post