जमुई एसपी ने दिखाया बड़ा दिल, बलिदानी दारोगा के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंच गए वैशाली - Bada Dil

👉

जमुई एसपी ने दिखाया बड़ा दिल, बलिदानी दारोगा के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंच गए वैशाली - Bada Dil


विप्र, जमुई:
जिले के गरही थाना में पदस्थापित एसआआइ प्रभात रंजन की बलिदानी के बाद जमुई एसपी डा. शोर्य सुमन ने एल बड़ा दिल दिखाया और खुद उनके स्वजनों से मिलने वैशाली जिले के पातेपुर गांव पहुंच गए। एसपी ने  संवदेनशीलता का परिचय देते हुए खुद प्रभात के गांव पातेपुर पहुंच परिवार वालो का दुख बाटने लगे। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा इस दुख की घड़ी में जमुई पुलिस की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी और आश्वासन दिया की घटना में शामिल अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वही जमुई पुलिस के सभी जवान शहीद प्रभात के सम्मान में अपना एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की है। बता दें कि बीते मंगलवार की सुबह अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गए एसआइ प्रभात रंजन और होमगार्ड जवान राजेश साह को माफिया ने बालू लदे ट्रैक्टर से कुचला दिया था जिसमें इलाज के क्रम में ले जाने के दौरान प्रभात रंजन बलिदानी हो गए थे। जबकि होमगार्ड जवान राजेश की हालत गंभीर बनी थी। मामले में पुलिस ने हत्या के तहत केस दर्ज कर माफिया के एक सहयोगी मिथिलेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। माफिया कृष्ण रविदास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बलिदानी प्रभात अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे, और दो भाई को छोड़ गए है। पूरे  परिवार की जिम्मेदारी प्रभात के कंधे पर टिकी थी। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटना लाज़िमी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post