घोसी में मछली कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत - Crime in Bihar

👉

घोसी में मछली कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत - Crime in Bihar


विप्र संवाददाता, जहानाबाद :
घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर गांव में मंगलवार की देर रात्रि अपराधियों ने तालाब की रखवाली कर रहे मछली कारोबारी को गोलियों से भून दिया। मछली कारोबारी धामापुर गांव के रविन्द्र कुमार उर्फ बौधु यादव को छह गोलियां मारी गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। स्वजन व ग्रामीणों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। ग्रामीण जब बधार में निकले तो मछली कारोबारी का शव तालाब के किनारे खून से लथपथ मिला। सूचना पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से आक्रोशित लोगों ने शब उठाने से रोक दिया। लोग घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। एक घंटे बाद एसडीपीओ राजीव सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा।

ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल पूर्व रविंद्र ने गांव में मछली पालन का रोजगार शुरू किया था। गांव से थोड़ी दूर अपनी जमीन में तालाब का निर्माण किया था। रात्रि में तालाब किनारे ही झोपड़ीनुमा घर में रहकर मछली की रखवाली करते थे। हर दिन की तरह मंगलवार की रात भी घर से खाना खाकर तालाब किनारे सोने चले गए। सुबह उनकी हत्या की खबर मिली। उनके सिर, पेट और सीने में गोली मारी गई है। घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम बोर की पांच गोलियों का खोखा बरामद किया है। यह गांव धामापुर - सरिस्ताबाद सड़क के किनारे बसा है।सड़क किनारे ही तालाब है, जहां घटना को अंजाम दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि स्वजन ने किसी से दुश्मनी नहैं होने की बात कही है। किन कारणों से घटना हुई इसकी छानबीन की जा रही है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उसमें किसी पेशेवर अपराधियों के शामिल होने का संदेह है। ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post