नशामुक्ति दिवस पर नगर भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रमnashamukti

👉

नशामुक्ति दिवस पर नगर भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रमnashamukti




विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक नगर भवन में आशुतोष कुमार वर्मा,  उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

नगर भवन में संवाद भवन, देशरत्न मार्ग, पटना में आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट दिखाया गया।नीतीश कुमार मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री जी का अविभाषण का लाइव वीडियो नगर भवन में अधिकारियों, जीविका दीदीयों आदि के बीच कराया गया। 

नगर भवन में मद्य निषेध दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। सर्वप्रथम नगर भवन, नवादा में  विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की बुराईयों का त्याग करने के लिए सूचना जन सम्पर्क विभाग के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा 10ः00 बजे पूर्वा0 से कई आकर्षक और मंत्रमुग्ध कार्यक्रम पेश किए गए। गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को नशापान नहीं करने का संदेश दिया गया। 

उत्पाद अधीक्षक ने मद्य निषेध दिवस पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्ति अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है। मद्य निषेध लागू होने से जिला में सकारात्मक परिवर्तन आया है। अब अविभावक मादक पदार्थों का सेवन नहीं कर अपने बाल बच्चों को पढ़ाने लिखाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने टाॅल फ्री नम्बर-1545 या 1800 3456 268 पर शराब निर्माण, बिक्री एवं सेवन करने वालों का नाम पता दे सकते हैं। बताने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा। 

उन्होंने बताया कि 10 दिनों (16 नवम्बर से 25 नवम्बर 2023) के अन्दर शराब से संबंधित निम्नलिखित गिरफ्तारियां की गई है।

शराब पीने के क्रम में 266, सेलर 31, चुलाई शराब 795 लीटर, विदेशी शराब 7.125 लीटर, गाड़ी 14 गिफ्तार किया गया।

जागो खास जागो आम, नशमुक्ति का है पैगाम।

 शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार।।

जिसने की शराब से यारी, उजड़ गई उसकी दुनिया सारी

सुखमय जीवन चाहो भाई, मद्यपान की करो मनाही।

मद्य निषेध को व्यापक’ प्रचार-प्रसार करने के लिए आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर भवन नवादा में विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी  एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक और बालिकाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, डा राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन ,  अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, प्रभारी खेल पदाधिकारी राजीव रंजन एस डी सी , सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ,  मजहर हुसैन डीपीओ शिक्षा विभाग के साथ जीविका दीदीयाॅ, विद्यार्थी आदि काफी संख्या में उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post