कोटेश्वर नाथ धाम में शीश महल का मगध रेंग के आईजी ने किया शिलान्यासkoteshwsr

👉

कोटेश्वर नाथ धाम में शीश महल का मगध रेंग के आईजी ने किया शिलान्यासkoteshwsr




विप्र.
 संवाददाता गया

रविवार को जिले के बेलागंज में स्थापित द्वापरकालीन शिवालय बाबा कोटेश्वर नाथ धाम में शीश महल के निर्माण का शिलान्यास  मगध रेंज के आईजी क्षत्रनिल सिंह, पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा और गया सिविल सर्जन डॉ रंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना के उपरांत नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया।

रविवार को मगध रेंग के आईजी क्षत्रनिल सिंह कोटेश्वर नाथ धाम पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद सर्वप्रथम आईजी ने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित सहस्रशिवलिंग बाबा कोटेश्वर नाथ का विधिवत पूजा अर्चना किया। उसके उपरांत अधिकारियों का दल मंदिर के उतरी दिशा में स्थित दुर्लभ पीपल वृक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा ने आईजी को मंदिर की प्राचीनता और इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं दुर्लभ पीपल वृक्ष के खासियत के बारे में बताया। इसके उपरांत मगध आईजी क्षत्रनिल सिंह, पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा और गया सिविल सर्जन डॉ रंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रायोजित योजना का शिलान्यास किया। यहां बता दें कि कोटेश्वर नाथ धाम स्थित दुर्गा मंडप के ऊपरी तल्ले पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा कोटेश्वर धाम में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए शीश महल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी प्रस्तावित प्राकलन राशि लगभग बीस लाख रुपए होगा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजना में ग्रामीणों का भी आर्थिक सहयोग होगा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिशांत राज ने बताया कि मंदिर परिसर में निर्मित दुर्गा मंडप के ऊपरी तल्ले पर अपारदर्शी ग्लास होम का निर्माण लगभग बीस लाख की प्राकलन राशि से कराया जाना है। वहीं स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि उक्त योजना में क्षेत्र के तथा मेन गांव के ग्रामीणों के द्वारा भी सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिशांत राज, सहायक अभियंता हिमांशु अंकित, कनीय अभियंता मुकेश कुमार, मंदिर न्यास कमिटी के उपाध्यक्ष किशोरी मोहन शर्मा, सचिव योगेंद्र शर्मा, बेलागंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, पाई बिगहा ओपी प्रभारी अजय कुमार, स्थानीय मुखिया मनोज कुमार, भाजपा नेता अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post