वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीएम ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा - Matdata Soochi

👉

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीएम ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा - Matdata Soochi


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के क्रम में जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, के साथ शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। 

सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा एजेण्डावार समीक्षा की गई। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों से बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रवार प्रपत्र प्राप्ति की समीक्षा की। 

विधान सभावार 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचकों के संदर्भ में प्रपत्र ’6’ की प्राप्ति विधानसभावार निम्नवत है:- 235 रजौली- 989, 236 हिसुआ -539, 237 नवादा -597, 238 गोविन्दपुर -866, 239 वारिसलीगंज-489 कुल 3480

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि  वारिसलीगंज विधान सभा में 18-19 आयुवर्ग के प्रपत्र ’6’ अपेक्षित संख्या है जो में प्राप्त नहीं हुए हैं, जबकि रजौली और गोविन्दपुर विधानसभा में अपेक्षाकृत संतोष जनक कार्य किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी  के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 31 नवम्बर 2023 तक सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने निर्वाचक क्षेत्रों में 18-19 आयु वर्ग के अधिक से अधिक प्रपत्र ’6’ प्राप्त किया जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता पंजीयन से न छुटे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में राजनीतिक दलों के साथ नियमित रूप से बैठक करें और कार्यवाही संधारित करना सुनिश्चित करें। अबतक जिला में नये नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र ’6’ के तहत 20 हजार 699 और नाम हटाने के लिए प्रपत्र ’7’ 06 हजार 857 और मतदाता सूची में नाम संशोधन आदि कि लिए प्रपत्र ’8’ 04 हजार 184 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसकी समीक्षा संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post