इंदिरा इज़ इंडिया एंड इंडिया इज़ इंदिरा आज भी प्रासंगिक - कॉंग्रेस (India is Indira - Indira is India)

👉

इंदिरा इज़ इंडिया एंड इंडिया इज़ इंदिरा आज भी प्रासंगिक - कॉंग्रेस (India is Indira - Indira is India)


विप्र संवाददाता गया

भारतरत्न देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की 106 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे "इंदिरा इज़ इंडिया एंड इंडिया इज़ इंदिरा आज भी  प्रासंगिक" विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह मगध प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू तथा संचालन युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार  ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ इंदिरा गांधी जी की चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाल सेना के रूप में स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका से लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सशक्त बनाने वाली देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत की एकता अखण्डता, चहुंमुखी विकास के लिए आजीवन काम करते रही।


स्व श्रीमती इंदिरा गांधी 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्द में  धूल चट्टानें,  पाकिस्तान का  सीना  चीर बंग्लादेश को आजाद कराने के  बाद इनकी ताकत को संपूर्ण विश्व  लोहा मानने लगा। लोग इन्हें इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल बदलने वाली भारतीय प्रधानमंत्री की संज्ञा देने लगे। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के सभी बैंक, कोलियरी आदि का राष्ट्रीय करण कर कर्मचारियों एवं मजदूरों को नई  जिंदगी देने का काम किया था,  जिसे आज सत्ता मे बैठे लोग कौड़ी के भाव अपने साथी पूंजीपतियों के हाथों बेच रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि भारत में हरित क्रांति की शुरुआत,  परमाणु सुरक्षा से देश को मजबूत बनाने का काम किया था। नेताओं ने कहा कि देश की एकता अखण्डता को अक्षुण रखने हेतु अपने शरीर के खून का एक, एक  कतरा देश के लिए कुर्बान कर दिया। गोष्ठी को पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,  राम प्रमोद सिंह, दामोदरगोस्वामी,  राजीवरंजन गया कॉलेज,  मोहम्मद मोज मिल,प्रद्युम्न दुबे,  शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, श्रवण पासवान, मिथिलेश सिंह, प्रो विश्वनाथ कुमार,  डाक्टर अनिल कुमार सिन्हा आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post