अभ्रख के अवैध खनन में लगे दो कंप्रेसर मशीन को वन विभाग ने किया जप्त, दो माफिया गिरफ्तार - Giraftar!

👉

अभ्रख के अवैध खनन में लगे दो कंप्रेसर मशीन को वन विभाग ने किया जप्त, दो माफिया गिरफ्तार - Giraftar!

विप्र।वरीय संवाददाता 


रजौली (नवादा)
डीएफओ संजीव रंजन के नेतृत्व में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम के उसे पर घने जंगल के बीच रजौली वन क्षेत्र में स्थित बिशनपुर सटे जंगल में अभ्रख का अवैध उत्खनन कंप्रेसर मशीन लगाकर अभ्रख माफिया करवा रहे हैं। इसी सूचना के आलोक में प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कुमार कृष्ण रेंजर मनोज कुमार के साथ एक टीम बनाई गई और और छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से ट्रैक्टर के साथ लगे दो कंप्रेसर मशीन को जप्त किया गया और मौके से दो अभ्रख माफिया को गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी के दौरान वन विभाग के पूर्वी फॉरेस्टर राजू शर्मा एवं सभी वनकर्मी केयरटेकर उपस्थित रहे हैं। रेंजर ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान की पहचान सूअरलेटी निवासी केदार मांझी के पुत्र पिंटू मांझी और अर्जुन मांझी के पुत्र गोपाल मांझी के रूप में हुआ है। खनन अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post