पटना मे आयोजित युवा कवि सम्मेलन में टिकारी के युवा कवि मुमताज ने बिखेरा जलवा - Kavi Sammelan

👉

पटना मे आयोजित युवा कवि सम्मेलन में टिकारी के युवा कवि मुमताज ने बिखेरा जलवा - Kavi Sammelan

विप्र।संवाददाता


टिकारी (गया)
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित शब्द पर्व पुस्तक मेला -सह -सांस्कृतिक महोत्सव के मंच पर रविवार ( 5 नवंबर) को साहित्य दर्पण  (पीएंडडी) के आयोजन एवं मातृभाषा हिंदी संगठन के संयोजन में भव्य "युवा कवि सम्मेलन" आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए बीस युवा कवियों ने वरिष्ठ कवियों तथा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में काव्यपाठ किया !

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में टिकारी के युवा कवि एवं शायर  मोहम्मद मुमताज हसन ने भी अपनी रचना प्रस्तुत कर जलवा दिखाया और खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के सूत्रधार मातृभाषा हिंदी संगठन के संयोजक  कुमार लक्ष्मी कांत रहे! मंच संचालन प्रसिद्ध ओज कवि विकास वर्धन मिश्र ने किया! इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती माला सिन्हा ( पूर्व मेयर प्रत्याशी पटना ) तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर स्टेट टैक्स सर्विस बिहार के असिस्टेंट कमिश्नर श्री समीर परिमल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आए युवा कवियों द्वारा बेहतरीन काव्य पाठ किया गया! कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद मुमताज हसन समेत सभी प्रतिभागी कवियों को अंगवस्त्र और आकर्षक सम्मान पत्र देकर समीर परिमल द्वारा सम्मानित किया गया!

ज्ञात हो कि  मोहम्मद मुमताज हसन एक युवा कवि और शायर हैं जिनकी अनेक रचनाएं राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में छप चुकी है एवम पूर्व में  यशपाल साहित्य सम्मान ( असम ), महान संत रैदास सम्मान ( वाराणसी ),साहित्य भूषण सम्मान ( सहारनपुर ) जेमिनी अकादमी सम्मान ( हरियाणा ) विश्व हिंदी साहित्य सम्मान ( कोटा ) भी प्राप्त कर चुके हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post