फुलवरिया डैम पर फ्लोटिंग सौर परियोजना स्थापित करने की प्रक्रिया तेज

👉

फुलवरिया डैम पर फ्लोटिंग सौर परियोजना स्थापित करने की प्रक्रिया तेज


विप्र.
नवादा: बिहार स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) बिहार में  नवीकरणीय उर्जा के स्रोतों का विस्तार करने के क्रम में नवादा के फुलवरिया डैम पर फ्लोटिंग सौर परियोजना स्थापित करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसके लिए निविदा आमंत्रित करने की प्रकिया चल रही है। यह परियोजना मुख्यमंत्री के विजन नीचे मछली ऊपर बिजली के लिए भी पूरी तरह से अनुकूल  होगी। बिहार की भौगोलिक स्थिति के अनुसार नवीकरणीय उर्जा स्रोंतो  के रूप में सौर एवं जल से बिजली बनाने की दोहन क्षमता है। अतः सौर उर्जा का नवीकरणीय उर्जा के प्रमुख स्रोत के रूप में राज्य में उपयोग किया जा रहा है। सामान्यतः सौर परियोजना का निर्माण बंजर भूमि पर ही किया जाता है। दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में बंजर भूमि की उपलब्धता कम है। अतः राज्य के उन क्षेत्रों में जहां प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित तालाब व जलाशय हैं, जिनमें आठ-नौ महीने पानी रहता है, और जिनका इस्तेमाल मछली पालन या फिर कृषि कार्यों के लिए होता है, का उपयोग सोलर मॉड्यूल माउंटिंग संरचना की ऊंचाई बढ़ाकर ग्राउंड माउंटेड के रूप में सौर उर्जा परियोजना को प्रोत्साहित  करने की योजना बनाई गई है। यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शी संकल्पना नीचे मछली ऊपर बिजली’को भी मूर्तरूप प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फुलवरिया डैम पर फ्लोटिंग सौर परियोजना स्थापित करने की प्रक्रिया तेज संयंत्रों के नीचे मछली पालन किया जाएगा इसमें सौर्य उर्जा के दोहन के लिए स्थापित संयंत्रों के नीचे मछली पालन किया जा सकेगा। यानिऊपर सूर्य की रोशनी से बिजली  का निर्माण होगा। नीचे के जल भंडार में सहजता से मछली पालन किया जाएगा। राज्य में नवीकरणीय उर्जा के उपभोग को तो बढ़ावा मिलेगा। सूबे के किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। संयंत्रों के नीचे मछली  पालन िकया जाएगा गौरतलब है कि बिहार सरकार  द्वारा बिहार के नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोंतों को बढ़ावा देने के लिए बिहार नवीन और नवीकरणीय उजा स्रोंतो सवंर्द्धन नीति, 2017 भी अधिसूचित है। बिहार स्टेट पावर होलिं्डग कंपनी के सीएमडी ने कहा कि बिहार में अभी कुल 150 मेगावाट बिजली सोलर से उत्पािदत की जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post