रजौली टोल से गुजरने के लिए फ्री नहीं 330 रुपए का मासिक पास होगा बनाना: सांसद

👉

रजौली टोल से गुजरने के लिए फ्री नहीं 330 रुपए का मासिक पास होगा बनाना: सांसद


विप्र.
वरीय संवाददाता

-सांसद ने कहा 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों को जल्द टोल इंचार्ज बनाएं मासिक पास

रजौली (नवादा) सांसद चंदन सिंह ने विश्वास के प्रतीक के वरीय संवाददाता से बात करते हुए बताया कि रजौली में स्थित टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले सभी वाहन मालिकों का 330 रुपया का मासिक पास निर्गत किया जाएगा।फ्री जैसा कोई भी सुविधा नहीं है जो रीमर फैलाया गया है मैं उसका खंडन करता हूं।सरकारी नियमों के अनुकूल आम नागरिकों को पास निर्गत किया जाएगा।इसको लेकर हमने मंत्रालय से बात कर टॉल इंचार्ज को कड़े शब्दों में निर्देश दिलाया है,कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले जितने भी वाहन मालिक हैं।सभी को जल्द से जल्द पास निर्गत करने का काम करें नहीं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।सांसद ने यह भी कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले आम हो या खास सभी को एक पहलू में देखकर टोल कर्मी पास निर्गत करेंगे।इसके लिए भी उन्हें कहा गया है।दरअसल पूर्व से रजौली के जो टोल प्लाजा है उसे पर 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों का 330 रुपया में मासिक पास बनाया जा रहा था। लेकिन पास बनाने की गति काफी धीमी थी जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।अब देखना यह है कि सांसद के फटकार के बाद कितने तेज गति से लोगों का पास निर्गत किया जाता है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post