अवैध कार्य करने से किया इंकार तो दोस्त ने दी जान मारने की धमकी

👉

अवैध कार्य करने से किया इंकार तो दोस्त ने दी जान मारने की धमकी


विप्र.
रजौली से विकास सोलंकी की रिपोर्ट 

रजौली (नवादा) नगर पंचायत क्षेत्र के गोपाल नगर में एक युवक ने अवैध कार्य करने से इनकार किया तो बात अब उक्त युवक और उसके परिजन को जान जाने का खतरा बना हुआ है।मामला नगर पंचायत के गोपाल नगर मुहल्ला का है।गोलापनागर  निवासी पुष्पलता सिन्हा ने रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र लिखकर अपने बेटे और परिवार की जान को खतरा बताया और कहा कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर निवासी राजीव कुमार उर्फ गोलू,रेणु देवी,निशांत कुमार मेरे पुत्र को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और मेरे पुत्र पुष्कर राज उर्फ राजा से अवैध कार्य करने का दबाव बनाने लगा जिससे मेरे पुत्र के द्वारा उस कार्य को नही करने की बात कही गई और उसके गलत कार्य का विरोध किया और किसी तरह उसके चंगुल से अपना पीछा छोड़कर भाग निकला।जिसके बाद से अवैध कार्य मे लिप्त राजीव कुमार उर्फ राजा फोन पर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और घर आकर धमकी भी दिया कि तुम्हारा बेटा कहाँ है बताओ नही तो तुम्हारा बेटा का जीना हराम कर देंगे।और तुमलोगों को जान मार कर फेंक देंगे।आये दिन राजीव कुमार के द्वारा कभी फोन पर तो कभी घर पहुँच कर लगातार जान मारने की धमकी दे रहा है।जिससे मैं और मेरा बेटा सहित पूरा परिवार डरे सहमे हैं।क्योंकि राजीव कुमार उर्फ गोलू का साँठ-गाँठ असामाजिक तत्वों के साथ है।राजीव कुमार उर्फ गोलू के द्वारा किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध लड़ी कानूनी कार्यवाई की जाय।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post