दो सहोदर भाइयों की मौत के बाद शोकाकुल परिवार से मिली जीप अध्यक्षा,परिवार से मिल बंधाया ढांढस,कहा मिलेगी सहायता राशि

👉

दो सहोदर भाइयों की मौत के बाद शोकाकुल परिवार से मिली जीप अध्यक्षा,परिवार से मिल बंधाया ढांढस,कहा मिलेगी सहायता राशि



विप्र.
रजौली से विकास सोलंकी की रिपोर्ट 

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के कचहरिया डीह में बीते बुधवार को दो सहोदर भाइयों की मौत बैंगलोर के अनेकल तालुक स्थित तिरुपलाया में श्रीनिवास रेड्डी के सनशाइन होल्डिंग कंपनी के संप हाउस की सफाई के दौरान दम घुटने से हो गई थी।बताया जाता है कि एसिड डालने के एक घंटा बाद पिंटू राजवंशी संप हाउस में सफाई के लिए उतरा। इसके बाद उसका दम घुटने लगा।उन्हें बचाने गए बड़े भाई चंदन राजवंशी का भी दम घुटने से मौत हो गई।घटना की जानकारी के बाद जीप अध्यक्षा पुष्पा कुमारी ने हरदिया पहुँच कर पीड़ित परिवार को ढाँढस दिया और कुछ आर्थिक मदद भी किया।साथ ही उन्होंने भरोसा भी दिया कि सरकार के द्वारा जो भी सहायता राशि होगी वो दिलवाई जायेगी साथ ही कंपनी से भी मुआवजा दिलाया जायेगा।घटना की सूचना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे रजौली बीडीओ अनील मिस्त्री ने बताया कि बेगलुरु में दो सगे भाइयों की मौत एक निजी कंपनी मे कार्य के दौरान हो गया था।जिसके बाद पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से बीस हजार रूपए कि दो चेक दिए गए।उन्होंने बताया कि उनका एक भाई पंकज कुमार दिव्यांग है, जिसको दिव्यांग राशी और ट्राइसाइकिल  दिया जाएगा। और श्रम विभाग से मिलने वाली लाभ भी दिया जाएगा। मौके पर रजौली भाकपा माले सचिव सह रजौली दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी ने बताया कि हम पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं। सरकार से मिलने वाली लाभ दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगें।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post