नीलगाय के आतंक से किसानों को बढी परेशानी

👉

नीलगाय के आतंक से किसानों को बढी परेशानी


विप्र.
रजौली से विकास सोलंकी की रिपोर्ट 

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के किसान कई वर्षो से नीलगायों के आतंक से परेशान हैं।झुंड के रूप में रात के अंधेरे में आकर नीलगायों फसल को नष्ट कर देती है।जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।नीलगायों के आतंक से बचने के लिये किसानों को या तो रात में जागना पड़ता है या खेतों में मचान बनाकर या खेतों पुतला बनाकर रखवाली करना पड़ता है।नीलगायों के झुंड को आते देख किसान पटाखा फोड़कर हड़काते हैं। किसानों के लेकिन थोड़ी सी चूक हो जाने या रात में जागने के कारण नींद लग जाने के बाद नीलगायों के द्वारा फसलों को साफ कर देती है।रजौली के किसान फुचु दा,शर्मा पंडित,पवन पंडित,रामस्वरूप प्रसाद,सुरेश प्रसाद,अशोक साव,सुरेश यादव बताते हैं बरमनीटांड़, कौआकोल, परांचक,पारबाध,मोहकामा, दूधीमाट्टी,भड़रा,धमनी,छतनी, डूमरकोल,पहवा,बुढीयाशाख सहित आदि कई गांवों में नीलगायों का आतंक बहुत ज्यादा है।जिससे हमलोग किसान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

-----------------------------------

क्या कहते हैं,अधिकारी


रेंजर मनोज कुमार ने कहा की किसानों के द्वारा मुखिया को पहले आवेदन देनी होगी।उसके बाद मुखिया जी अपने लेटर पैड पर डीएफओ नवादा के नाम से नीलगायों को भगाने या शूट करने  के लिये आवेदन देगें तब हमलोग उस क्षेत्र में जाकर कारवाई करेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post