40 लाख की लागत से बने पीसीसी पथ को विधायक ने किया उद्घाटन

👉

40 लाख की लागत से बने पीसीसी पथ को विधायक ने किया उद्घाटन


कोंच प्रखंड क्षेत्र में एक समय था जब नेवधी गांव आने के लिए सोचना विचारना पड़ता था आज प्रखंड में सड़क का जाल इस तरह फैल चुका है कि गांव के किसी छोर से आप आए गांव के अंतिम छोर तक पहुंच सकते है इसी तरह अब गांव की गलियों को भी जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर वर्ग टोलो के लोगों को एक दूसरे से पक्की गली से जोड़ा जाएगा उक्त बातें पूर्व मंत्री सह वर्तमान टिकारी विधायक डॉक्टर अनिल कुमार ने कुई और नेवधी गांव में मनरेगा योजना से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन समारोह के दौरान कहा। उन्होंने बताया कि हम जब पहली बार इस क्षेत्र में आए थे तो यातायात पूरी तरह खत्म थी अपने कार्यकाल में धीरे-धीरे कर कर पूरे  प्रखंड के गांव को सड़क से जोड़ा अब गांव के छोटे टोलो और गांव की कनेक्टिविटी गाॅव के मुख्य सड़क से जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है ।आज मनरेगा योजना से कुई और नेवधी गांव के मुख्य सड़क से गांव वाली रोड को जोड़ने का काम किया गया है। ग्रामीण अजय शर्मा महेश शर्मा बीकू कुमार द्वारा गांव के खंडहर हो चुके सामुदायिक भवन को पुनः निर्माण की मांग की गई है। जिसपर राशि उपलब्ध करा दिया गया है  उसे  जल्द दुरुस्त किया जाएगा वही ग्रामीणों द्वारा गांव के सामने की तालाब को उढाई की मांग की गई है 15 दिन के अंदर उसमे कार्य का शिलान्यास किया जाएगा 

उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज मनरेगा पदाधिकारी निरंजन कुमार जेई शिवनारायण कुमार अमरजीत कुमार विवेकानंद शर्मा बीकू शर्मा महेश शर्मा अजय शर्मा सरदार जी मुखिया शशि कुमार समिति मनोज कुमार पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post