इमामगंज के भगहर नदी में श्रमदान से सड़क का निर्माण कार्य शुरू - Sadak Nirman Shuru

👉

इमामगंज के भगहर नदी में श्रमदान से सड़क का निर्माण कार्य शुरू - Sadak Nirman Shuru

- हर साल बरसात के बाद नदी में बनाई जाती है सड़क

- सड़क बनने के बाद ही गांव में आ आती है बारात


इमामगंज। नगर पंचायत अंतर्गत भगहर गांव चारों तरफ नदी से घिरा है। वहीं गुरुवार को श्रमदान से सड़क का निर्माण कर शुरू किया गया है। इस संबंध में गांव के ग्रामीण छोटू कुमार, महावीर प्रसाद, उपेंद्र दास, उमेश प्रसाद आदि ने बताया कि गर्मी के मौसम में लग्न आने के पहले नवंबर में ही भगहर गांव स्थित मोरहर नदीम के लबजी नदी में मिट्टी डालकर श्रमदान से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाता है। इसके बाद यह सड़क ग्रामीणों के सहयोग से 15 दिनों में बन जाती है। इस सड़क को निर्माण को लेकर ग्रामीण आपस में चंदा कर पैसा जुटाते हैं। क्यों की यह भगहर गांव चारों तरफ नदी से घिरा हुआ है। इससे बरसात के मौसम में गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क बनने के बाद ही गांव में शादी-विवाह शुरू हो पता है। इस अवधि में लोग अपने घरों को निर्माण के लिए ईट, गिट्टी, सीमेंट, छड़ आदि सामान ले जाकर अपने घर का निर्माण कर पाते हैं। ग्रामीण कहते हैं कि जब श्रमदान से सड़क नहीं बन पाती थी तब गांव में बेटी की बारात नहीं आती थी। नदी में करीब 10 साल से सड़क बनाई जा रही है। इसके निर्माण में करीब एक लाख रुपए से अधिक खर्च आता है। इसके बाद भी इस नदी पर पुल निर्माण के लिए आज तक कोई भी मंत्री, सांसद और विधायक में शुद्ध नहीं ले पाया है। इसको लेकर हम लोगों ने कई बार सांसद और विधायक से बात रखी लेकिन उनका नींद आज तक नहीं टूटी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post