235 लीटर महुआ शराब बरामद - Mahua Sharab

👉

235 लीटर महुआ शराब बरामद - Mahua Sharab


नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा जिले में अबैध शराब का कारोबार थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।इसका ज्वलंत उदाहरण प्रतिदिन शराब की बरामदगी है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अधिकांश मामले में शराब के साथ कारोबारी की गिरफ्तारी क्यों नहीं? ऐसे ही में कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है।जिले के नारदीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नंदपुर गांव में छापामारी कर 235 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।जाहिर है शराब कारोबारियों की आपसी प्रतिद्वंदिता के कारण पुलिस को सफलता मिली।लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर गिरफ्तारी क्यों नहीं?जाहिर है जिसने भी सूचना दी वह कारोबारी का नाम अवश्य बताया होगा?फिर गिरफ्तारी से परहेज क्यों?इस प्रकार के मामले बालू व दारू में अक्सर सामने आता रहा है।जिले में न बालू चोरी का न ही महुआ शराब के अबैध निर्माण व बिक्री का धंधा थम रहा है।फिर सरकार के प्रतिबंध की धज्जियां उड़ रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post