पूरे जिले में 21 से 24 नवंबर तक मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा - Sangharsh Yatra!

👉

पूरे जिले में 21 से 24 नवंबर तक मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा - Sangharsh Yatra!


निकालेगा माले, बैठक में लिया गया निर्णय

नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांव में हुई।अध्यक्षता जिला सचिव भोला राम ने की।इस दौरान मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कानूनों के खिलाफ 13 माह चले किसान आंदोलन व मजदूरों को गुलाम बनाने वाली मजदूर विरोधी चार श्रम कोड के खिलाफ, संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ राज्यव्यापी किसान-मजदूर संघर्ष यात्रा 21 से 24 नवंबर तक पूरे जिला में भ्रमण कर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।साथ ही कहा गया कि राजभवन पटना के समक्ष 26-28 नवंबर तक आयोजित होने वाले महापड़ाव में नवादा से सैकड़ों किसान-मजदूर भाग लेंगे।देश में महंगाई से किसान-मजदूरों को जीना मुहाल हो गया है।इस अवसर पर भाकपा माले राज्य स्थायी समिति सदस्य सह नवादा के पार्टी प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार देश में घृणा-नफरत फैलाने में लगी है, जबकि देश में महंगाई से किसान-मजदूरों को जीना मुहाल हो गया है।किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर पटना राज्य भवन के समक्ष तीन दिवसीय महापड़ाव की तैयारी को लेकर चार दिवसीय मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा जन-जन तक पहुंचकर केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता को बताने का काम किया जाएगा।मौके पर नरेन्द्र प्रसाद सिंह, अजीत कुमार मेहता , सुदामा देवी, अरूण कुशवाहा, मंटू कुमार, मेवालाल राजवंशी, विनय पासवान, सुधीर राजवंशी, रमेश पासवान आदि उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post