वीरो के बंदन कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय में जवानो को दिया गया मिट्टी - Veero ka Vandan

👉

वीरो के बंदन कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय में जवानो को दिया गया मिट्टी - Veero ka Vandan

विप्र।संवाददाता


शेरघाटी (गया)
आजादी के 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव,मेरा माटी मेरा देश,मिट्टी को नमन वीरों को बंदन कार्यक्रम के तहत शेरघाटी प्रखंड के सभी पंचायतों के घर घर से आया  सभी पंचायत के मुखिया एवम् वार्ड सदस्यों द्वारा घर घर गाँव गाँव से मिट्टी प्रखंड मुख्यालय में लाया गया।जहां से प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद,अंचला अधिकारी सुधीर तिवारी,प्रमुख नरेश कुमार,अलावा एसएसबी के कमांडेड भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।उक्त कार्यक्रम के दौरान पंचायत से मुखिया द्वारा एक एक घड़ा में मिट्टी लाया गया।जिससे अपने बीरो के बंदन के लिए काम आ सके।उक्त दौरान चेरकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जावेद खां,चिताब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव,बेला सतीश भारती,बार मुखिया मुखिया राजेश कुमार यादव,चिलिम पंचायत मुखिया मो मुमताज अंसारी,श्रीरामपुर मुखिया संजय सिंह एवम् अन्य गन्य मान्य लोगों ने सेना के जवानों को मिट्टी देकर सम्मान के साथ बिदा किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post