बालू माफियाओ का सड़क का कब्जा आवागन प्रभावित - Balu Mafia

👉

बालू माफियाओ का सड़क का कब्जा आवागन प्रभावित - Balu Mafia

- गया पितृपक्ष मेला में जाने वाले तीर्थयात्रियों को झेलना पड़ रहा परेशानी

विप्र संवाददाता.


शेरघाटी (गया)
चेरकी मुख्य मार्ग दरियापुर के पास बालू उठाव करने आए सैकड़ो वाहन सड़क पर खड़ा कर दिए जाने से आवा गवन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मालूम हो कि पितृपक्ष मेले को लेकर उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,झारखंड, दिल्ली, समेत तमाम जगहों से लोग शेरघाटी कर के शेरघाटी चेरकी मार्ग से गया के लिए आना-जाना करते हैं।

वही बालू माफियाओं के द्वारा सड़क पर बड़े वाहनों को खड़ा देने से काफी आवागमन करने में तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है।जिसके कारण तीर्थयात्रियों को घंटो जाम में फंसा रहना पड़ रहा है।यात्रियों ने कहा कि सड़क पर बड़ी बहन खड़ा कर दिए जाने से घंटो जाम में रहना पड़ रहा है जिसके कारण काफी समस्या हो रही है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से प्रत्येक दिन बड़ी वाहन एवं छोटी वाहनों को आना-जाना होता है, लेकिन सड़क पर बालू वाले ट्रक लगा दिए जाने से यात्रियों समेत यात्री बस को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,जिसके कारण घंटों जाम में लोगों को फंसा रहना पड़ता है।बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने अभी कहा कि स्थानीय प्रशासन के लापरवाही के कारण बाफियाओं के द्वारा सड़क पर बड़े वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है।जिसके कारण पितृपक्ष जैसे मेला में जाने के लिए लोगों को घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।इस पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और सड़क से वाहन को हटाकर कहीं दूर खड़ा करवाना चाहिए।ताकि रास्ता खुला रहे और आवागमन करने में कोई समस्या ना हो सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post