रजौली में शौर्य यात्रा का भव्य किया गया स्वागत - Shaurya Yatra

👉

रजौली में शौर्य यात्रा का भव्य किया गया स्वागत - Shaurya Yatra

रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट 


रजौली (नवादा)
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई शौर्य यात्रा गुरुवार की दोपहर में नवादा जिले से रजौली नगर पंचायत में प्रवेश किया। नगर पंचायत स्थित राजशिव मंदिर में बजरंग दल कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आए गए अधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।रिमझिम बारिश के बीच शौर्य यात्रा को प्रखंड के बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।जिसके बाद रजौली नगर पंचायत स्थित राज शिव मंदिर में सामूहिक पूजा-अर्चना की गई। फिर राज शिव मंदिर नीचे बाजार होते हुए बीच बाजार संगत मोड़ अस्पताल रोड पुरानी बस स्टैंड होते हुए जय श्री राम का नारा लगाते हुए रामभक्त ने शोभा यात्रा को सिरदला की ओर प्रस्थान किया और जय श्री राम का नारा लगाकर विदा किया। शौर्य यात्रा में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं प्रशासन का पुख्ता इंतजाम सुरक्षा के लिए हरमोड़ और चौराहे पर लगाया गया था। यात्रा के बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, जो हाथ मे भगवा पताका थामे सड़कों पर जय श्रीराम के नारे लगाए। यात्रा में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के साथ भाजपा के भी कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। 


इस मौके पर शौर्य यात्रा के साथ चल रहे राष्ट्रीय गौ सेवा प्रमुख त्रिलोकी नाथ बागी ने कहा यह यात्रा श्री राम मंदिर उद्घाटन के पूर्व युवा शक्ति में शौर्य जगाने के लिए आया है।उन्होंने कहा कि समय समय पर अलग अलग महापुरुषों ने युवाओं में शौर्य को जगाने का कार्य किए हैं बजरंगदल भी युवाओं का शौर्य जगाने के लिए यह यात्रा कर रहीं हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष पवन कुमार,बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ अनिल कुमार,एसआई सरोज अख्तर ,गौतम कुमार,बजरंग दल संयोजक पिंटू वर्मा, उपसंयोजक बजरंग दल संदीप वर्मा बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ  गगन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी,संजय सिंह बंटी,सुमित,बब्लू कुमार,बिट्टू कुमार,संतोष वर्मा,अनुज कुमार एयरटेल, नवीन कन्धवे के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post