तरवां में 120 प्रशिक्षित लाभार्थी युवतियों एवं महिलाओं क़े बीच वितरण किया गया प्रमाणपत्र

👉

तरवां में 120 प्रशिक्षित लाभार्थी युवतियों एवं महिलाओं क़े बीच वितरण किया गया प्रमाणपत्र

विप्र संवाददाता.


वजीरगंज (गया)
कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन जन शिक्षण संस्थान गया के तहत चल रहे वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर ,    तरवा वजीरगंज में ब्यूटी कल्चर और जरी कढ़ाई के प्रशिक्षित लाभार्थियों  के बिच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का  आयोजन कार्यक्रम प्रभारी   रवीन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृव में किया  गया।उक्त समारोह के मुख्य अतिथि तरवां पंचायत क़े मुखिया प्रतिनिधि रमा शंकर प्रसाद  उर्फ हप्पू यादव  द्वारा  120 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।उन्होने सभी को स्वरोजगार से जुड़कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने की अपील की ।प्रोग्राम पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा ने सफल लाभार्थियों के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की कौशल विकास के प्रशिक्षण से स्वरोजगार और उधमिता विकास के साथ साथ आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगा तथा बेरोजगारी  में कमी आएगी।।समारोह को स्थानीय समाजसेवी विपिन मालाकार अनुदेशिका,रीता कुमारी,बेबी देवी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post