पितृपक्ष महाकुंभ मेला के दौरान एसएसपी और जिलाधिकारी के मेहनत पर पानी फेर रहे पुलिस कर्मी

👉

पितृपक्ष महाकुंभ मेला के दौरान एसएसपी और जिलाधिकारी के मेहनत पर पानी फेर रहे पुलिस कर्मी





विप्र.
प्रभात कुमार मिश्रा, गया।

गया जी में चल रहे पितृपक्ष महाकुंभ मेला में तीर्थयात्रियों और पिंडदानियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेला प्रारंभ होने के एक माह पूर्व एक एसएसपी आशीष भारती और जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम लगातार दिन रात पसीना बहा रहे हैं। चाहे विधि व्यवस्था से लेकर अन्य सुविधाओं एवं यातायात की सुविधा को लेकर जिले के सभी वरीय अधिकारी आज भी खुद मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। ताकि गयाजी और प्रदेश की छवि देश के अन्य प्रदेशों और विदेशों में स्वच्छ रहे। मगर वरीय अधिकारियों के मेहनत पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी पानी फेर दे रहे हैं। तकरीबन हर उस स्थान पर जहां पुलिस की नियुक्ति सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर लगाया गया है। ठीक उसी जगह पर व्यवस्थाएं चरमराती साफ देखी जा सकती है। हर उस जगह पर जहां पुलिस की नियुक्ति है महिला पुरूष सुरक्षा कर्मी एक साथ खड़े होकर मोबाईल फोन चलाते, हसीं मजाक करते या गप्पे हांकते देखे जाते हैं। महिला पुरूष सुरक्षा कर्मी उस समय पूरी तन्मयता से कार्य करते और अस्तव्यत दिखाते जब उस क्षेत्र से कोई वरीय पदाधिकारी का काफिला गुजरने वाली हो। वहीं ज्यों ही काफिला गुजरा कि " चले गए कोतवाल अब डर काहे का " इस स्थिति में गयाजी धाम और बिहार की छवि को धूमिल होने से बचाने में एड़ी चोटी एक कर रहे अधिकारियों मनशा और मेहनत पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पानी फेर रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post