एसडीओ व एसडीपीओ ने थाना परिसर में किया शांति-समिति का बैठक - Shanti Samiti

👉

एसडीओ व एसडीपीओ ने थाना परिसर में किया शांति-समिति का बैठक - Shanti Samiti


विप्र संवाददाता, रजौली (नवादा)
सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाते पकड़े गए डीजे संचालक सहित पूजा समिति पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हर्षोल्लास का पर्व है।इस दौरान लोग देवी की आराधना 10 दिनों तक रखते हैं। जिसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने एवं विसर्जन के दौरान शास्त्रों का प्रदर्शन नहीं करने विसर्जन के दौरान शराब पीने वाले लोगों पर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा विशेष रखने का निर्देश दिया गया।साथ ही प्रशासन की भी पैनी नजर रहेगी। 


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।साथ ही पूजा के दौरान पुलिस गश्त भी क्षेत्र में तेज रहेगी।पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन के दौरान चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल के साथ साथ दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि नदी सहित विभिन्न नदियों में मूर्ति विसर्जन नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही मूर्ति का विसर्जन कम पानी वाले जगहों पर करने का निर्देश दिया।बैठक में डीसीएलआर जफर हसन, सीओ अनिल कुमार,एसआइ पिंकी कुमारी,पूजा भारती,अविनाश कुमार,सतेंद्र सिंह उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post