नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी की हुई पूजा,भक्ति में डूबा रजौली शहर - Navratri Puja

👉

नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी की हुई पूजा,भक्ति में डूबा रजौली शहर - Navratri Puja

- शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के शारदीय नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा


विप्र संवाददाता, रजौली (नवादा)
शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के शारदीय नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। माता के भक्तों ने शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के दूसरा स्वरूप माता ब्रह्मचारणी की आराधना की गई।नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र पूजा को लेकर श्रद्धालुओं ने उपवास व्रत का पालन कर मां दुर्गा की आराधना की जा रही है। विभिन्न प्रकार के शुद्ध आचरण व नियमों का भी भक्त पालन कर रहे हैं।ऐसी मान्यता है कि शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक शुद्ध व सच्चे मन से मां दुर्गा की आराधना करने पर मनोकामना सिद्ध होती है।लोग निराहार,फलाहार सहित अन्य तरह से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना कर रहे हैं।नवरात्र को लेकर रजौली शहर क्षेत्र में माहौल भक्तमय बनता जा रहा है।रजौली के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पुरोहित विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं।मंदिरों में वैदिक पद्धति से नवरात्र के दूसरे दिन भी देवी दुर्गा की आराधना और पाठ की गई।नवरात्र को लेकर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुबह-शाम श्रद्धालु दुर्गा मंदिर पहुंचकर दीप जलाकर देवी के समक्ष माथा टेकने पहुंच रहे हैं।नवरात्र को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा की आराधना में भक्त डूबे हुए हैं।ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान सप्तशती चंडी की पूजा करने से पुण्य तो मिलता ही है, चंडी पाठ के श्रवण मात्र से सारी पीड़ा दूर हो जाती है।माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की मान्यता है कि एक हाथ में रुद्राक्ष की माला धारण किए माता ब्रह्मचारिणी संपूर्ण जगत को हिसा व पाप से दूर रहने का संदेश देती है।माता ब्रह्मचारिणी की पूजा से जीवन में उत्साह व उमंग की प्राप्ति होती है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post