कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी के कर्मियों से लाखों रुपए लूट मामले में पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार - Loot

👉

कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी के कर्मियों से लाखों रुपए लूट मामले में पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार - Loot


विप्र संवाददाता, (इमामगंज)
थाना क्षेत्र के रानीगंज तेतरिया में स्थित कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी के कर्मियों से पिछले बारह सितंबर को बदमाशों के द्वारा हथियार के बल पर लगभग आठ लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को बाराचट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है‌। वहीं इस संबंध में स्थानीय थाना अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी से आठ लाख रुपए की लूट मामले में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके पास से रुपए लूट में प्रयोग किए गए अपाची बाइक, दो मोबाइल, 4100 सौ रुपया एवं कंपनी का कागज बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लूट में सामिल अपने साथियों के बारे में भी बताया है। जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द ही लूट कांड में शामिल सभी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। इधर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया है। 

जानकारी देते चले की पिछले बारह सितंबर को कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी में समूहों का जमा पैसा को बैंक में जमा करने के लिए कंपनी के कर्मी बैग में रुपया रख कर लगभग साढ़े तीन बजे ऑफिस से नीचे आए। जैसे ही नीचे आए तो दो मोटरसाइकिल पर चार लोग वहां पर खड़े थे। कर्मी को देखते ही अपराधियों ने हथियार लहराते हुए कर्मी के ऊपर हथियार तान दिया तथा कर्मी का रुपए से भरा बैग छीलने लगा। जब कर्मी इसका विरोध किया तो हथियार बंद बदमाशों ने कर्मी को पकड़ कर बैग छीन लिया। कर्मी किसी तरह भाग कर ऊपर ऑफिस गए और अपने कर्मी व बैंक प्रबंधक को बताया तो ऊपर से अन्य लोग ईंट पत्थर चलाने लगे तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। सभी बदमाशों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष का था।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post