दाह संस्कार में शामिल होने गए 10 वर्षीय छात्र की पानी में डूबने से मौत - Doobne se Maut!

👉

दाह संस्कार में शामिल होने गए 10 वर्षीय छात्र की पानी में डूबने से मौत - Doobne se Maut!

विप्र संवाददाता गया


अपने गांव के हीं एक युवक की मौत पर दाह संस्कार में शामिल होने गए एक 10 वर्षीय छात्र की मौत पोखर में नहाने के दौरान डूब जाने से हो गई। घटना गया जिले के कोंच प्रखंड अंतर्गत डबूर पंचायत के बेलदार बिगहा गांव का है। 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच थाना क्षेत्र के डबुर पंचायत अंतर्गत बेलदार बिगहा गांव निवासी उमेश मांझी का 23 वर्षीय पुत्र सुरेश मांझी पुणे शहर में रहकर किसी निजी कम्पनी में कार्य करता था। पुणे में ही किसी बीमारी का शिकार होने से उसकी मौत हो गई थी। सोमवार की सुबह मृतक सुरेश मांझी का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचा। सोमवार की दोपहर बाद डबुर पोखरा के समीप उसका दाह संस्कार किया जा रहा था। ग्रामीणों की भीड़ के साथ बेलदार बिगहा गांव निवासी उपेंद्र मांझी का 10 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार भी दाह संस्कार में शामिल होने के लिए लोगों के साथ पीछे- पीछे पहुंच गया था। एक तरफ ग्रामीण मृत युवक के दाह संस्कार में लगे थे। वहीं दूसरी तरफ 10 वर्षीय छात्र श्रवण कुमार पोखरा में कूदकर नहाने लगा। जहां अधिक पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोंच थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेना चाही तो स्वजनों ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। स्थानीय मुखिया ने छात्र के पिता को कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपए प्रदान किया है। ज्ञात हो कि मृत छात्र श्रवण कुमार मध्य विद्यालय अमवां, मोतीबिगहा में वर्ग चतुर्थ का छात्र था।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post