फलका में डायन के आरोप में वृद्ध महिला की तेज धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या - Hatya!

👉

फलका में डायन के आरोप में वृद्ध महिला की तेज धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या - Hatya!


विप्र संवाददाता,फलका (कटिहार):
अंधविश्वास के खेल में एक बार फिर मानवता की बली चढ़ा दी गई।डायन के आरोप में एक 63 वर्षीय वृद्ध महिला को तेज धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या करने की घटना घटित हुई है।घटना फलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या-12 मोहम्मद नगर राजधानी महादलित टोला गांव में सोये अवस्था में वृद्ध महिला बुगिया देवी मोहम्मद नगर राजधानी महादलित टोला निवासी की गुरुवार की देर रात्रि बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया है।जिसके बाद शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल,अपर थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार,पुअनि मो.शदाब, सअनि रोहित पासवान सदलबल के साथ स्थल पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट चुके थे।

मृतक वृद्ध महिला की पतोहू ने पुलिस को बताया कि गांव के ही मन्नी ऋषि पर आरोप लगाई है कि उनके पिता के मौत के बाद वे हमेशा मेरी सास बुगिया देवी को डायन कहकर प्रताड़ित एवं जान से मारने की धमकी दिया करता था।उन्हें संदेह है कि उनके द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है।वहीं पुत्र कैलाश ऋषि उम्र- 40 वर्ष ने बताया कि गुरुवार के रात्रि उनकी मां बुगिया देवी रसोई घर में पौत्र गोलू कुमार उम्र-5 वर्ष के साथ खाट पर सोई हुई थी और वे अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ घर के बरामदे पर सोए हुए थे।जब शुक्रवार की सुबह मवेशी को चारा देने के लिए जगे और माँ को जगाने गए तो देखा कि मां खून से लतपथ खाट पर पड़ी हुई थी।मेरा पुत्र भी खून से शन गया था।घटना के बाद मृतक के घर पर शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल है।गौरतलब हो कि इस घटना से पूर्व में भी वर्ष 2015 में भरसिया पंचायत के कव्वाकोल आदिवासी टोला में भी डायन के आरोप में एक 45 वर्षीय महिला की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दिया गया था। जिसको लेकर परिजनों में स्थानीय थाना में कांड भी दर्ज करवाया था और कई लोगों को जेल भी जाना पड़ा था। ऐसे तो डायन प्रताड़ना का फलका थाना में पहले भी कई कांड दर्ज हो चुका है।

मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है,परिजन डायन का आरोप लगाकर पड़ोसी पर हत्या करने की आरओ लगा रही ।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।मृतक के पुत्र द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post