फिलिस्तीन के समर्थन में पैदल मार्च कर इजरायल का जलाया झंडा - Virodh March

👉

फिलिस्तीन के समर्थन में पैदल मार्च कर इजरायल का जलाया झंडा - Virodh March

-लब्बैक यूथ फोर्स नामक संगठन के युवकों शहर में निकाला पैदल मार्च

-फिलिस्तीन का झंडा लहराकर इजरायल मुर्दाबाद का लगाया नारा


विप्र संवाददाता, किशनगंज :
किशनगंज जिला के शहर मुख्यालय में शुक्रवार को लब्बैक यूथ फोर्स नामक संगठन के युवकों ने पैदल मार्च निकाल फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए इजरायल मुर्दाबाद का नारा लगाया। शहर के सौदागरपट्टी से निकाले गए पैदल मार्च में फिलिस्तीन का झंडा लहराते और नारेबाजी करते हुए संगठन के सदस्य गांधी चौक पहुंचे। गांधी चौक पर संगठन के युवाओं ने इजरायल का झंडा जलाकर इजरायल मुर्दाबाद का नारा लगाया गया।

वहीं मार्च का अगुवाई करने वाले संगठन के सदस्य रईस आजम ने बताया कि इजरायल फिलिस्तीन पर हमला कर आम लोगों को मार रहा है। कहा कि अब तक 450 से अधिक सिर्फ बच्चों की मौत हुई है। कहा कि फिलिस्तीन बेगुनाह है। अगर मुस्लिम देश चाहे तो कुछ घंटों में इजरायल को सबक सिखा सकता है। लेकिन वे लोग ऐसा चाहते नहीं है। बेगुनाह फिलिस्तीन के लिए इजरायल ने पानी बंद कर दिया और हमला कर उसे बर्बाद कर रहा है। इजरायल एक तो फिलिस्तीन के जमीन पर कब्जा किए हुए है और फिलिस्तीन के बेकसूर नागरिक को ही मार रहा है। इस बर्बरता को देखते हुए लब्बैक यूथ संगठन ने फिलिस्तीन के समर्थन में पैदल मार्च कर इजरायल का झंडा जलाया। उन्होंने कहा कि इजरायल कोई देश नहीं है वह फिलिस्तीन के जमीन को कब्जा किए हुए है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस युद्ध को रोका जाए। फिलिस्तीन का जो हक है उसका जो एलेक्सा मस्जिद है उसे वापस किया जाए। हालांकि इस मामले की सूचना पर पुलिस भी चौकन्ना हुई और खोजते हुए संगठन के सदस्य और पैदल मार्च का अगुवाई करने वाले रईस आजम के घर पहुंच जानकारी लेने में जुटी। मामले में एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि इस संबंध में संबंधित संगठन के सदस्य को बुलाकर पूछने को कहा गया है कि यह किसके निर्देश पर पैदल मार्च निकाल झंडा जलाया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post