सरकारी जमीन पर मकान बनकर आम रास्ता अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

👉

सरकारी जमीन पर मकान बनकर आम रास्ता अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर


विप्र.
 संवाददाता बेलागंज गया

सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर आम रास्ता अवरूद्ध किए जाने के मामले माननीय न्यायालय के आदेश पर बेलागंज प्रखंड के मेन थाना अंतर्गत पाई बिगहा ओपी के रघुनी बिगहा गांव में चार लोगों के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। इस दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के ख्याल से बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी और सशत्र बल के जवान मौजूद रहे। बेलागंज प्रखंड राजस्व पदाधिकारी निकिता अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं ग्रामीणों के समक्ष सरकारी जमीन पर रास्ता अवरूद्ध कर मकान बनाए चार लोगों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस संबंध में प्रखंड राजस्व पदाधिकारी निकिता अग्रवाल ने बताया कि रघुनी बिगहा गांव निवासी भुवनेश्वर कुमार ने न्यायालय में याचिका दायर कर अपने हीं गांव के चार लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर आम रास्ता को अवरूद्ध किए जाने का शिकायत दर्ज किया था। शिकायत कर्ता भुवनेश्वर कुमार ने न्यायालय में दायर याचिका में उल्लेख किया था कि गांव के हीं कुछ दबंग प्रवृति के लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण कर लिया गया है। फलस्वरूप गांव के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों का रास्ता अवरूद्ध हो गया है। अतिक्रमणकारियों को दबंग और झगड़ालू प्रवृत्ति के होने के कारण पीड़ित ग्रामीणों में उनका विरोध किए जाने का हिम्मत नही होता है। अतः उक्त मामले में न्यायसंगत जांच और उचित कार्रवाई की मांग की गई थी। मामले में स्थानीय अधिकारियों के द्वारा की गई जांच में न्यायालय द्वारा आवेदन कर्ता की शिकायत की पुष्टि होने के बाद माननीय न्यायालय द्वारा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाने का आदेश जारी किया था। न्यायालय के आदेश के आलोक में  रघुनी बिगहा गांव निवासी सुरेश यादव, शिवजन यादव, सहजानंद यादव और उपेंद्र मिस्त्री के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर आम रास्ता को अतिक्रमण मुक्त किया गया। राजस्व पदाधिकारी निकिता ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीण आक्रोश और विधि व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर बड़ी संख्या में मेन, पाई बिगहा और बेलागंज थाना की पुलिस सहित सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post