गया में एक बार नक्सलियों ने दिया दस्तक, पुल निर्माण रोकने के लिए चिपकाया पर्चा - Naxalite again!

👉

गया में एक बार नक्सलियों ने दिया दस्तक, पुल निर्माण रोकने के लिए चिपकाया पर्चा - Naxalite again!


विप्र संवाददाता गया

गया जिले में एक बार फिर नक्सली संगठन ने अपना सर उठाते हुए अपनी उपस्थिति का संकेत दिया है। नक्सलियों के द्वारा जिले के बांकेबाजार क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य रोकने को लेकर पर्चा चिपकाया गया है। इस घटना  के बाद जिला पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के गया जिला को नक्सल मुक्त बनाए जाने का दावा एक बार फिर खोखला साबित हुआ है। 

घटना जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर  भलूहार गांव के नजदीक मंडावर नदी पर निर्माण किए जा रहे पुल को लेकर हुआ है। पुल निर्माण स्थल से भाकपा माओवादियों के द्वारा हस्त लिखित दो पोस्टर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों को यह चिंता सताने लगी है कि अब यह पुल निश्चित तौर पर अधर में लटक जाएगा। क्योंकि इस क्षेत्र में किसी भी परियोजना पर अगर नक्सलियों का रोक लग जाता है तो वर्षों तक उस योजना को अधर में लटकते ग्रामीणों ने सैकड़ो बार देखा है। घटना स्थल पर चिपकाए गए पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने कहा है कि ठेकेदार, मुंशी को सूचित किया जाता है कि पुल निर्माण कार्य बंद करो। जो भी व्यक्ति पुल निर्माण में काम कर रहे लेबर मिस्त्री वह काम बंद करे। बंद नहीं करने पर जानमाल की जो क्षति होगी उसका जिम्मेदार उन्हें खुद होना पड़ेगा। चिपकाए गए पर्चा में लिखा है कि पार्टी के बिना आदेश से काम करने वाले मुंशी, ठेकेदार, बिचौलिया को बकसा नहीं जाएगा। पुल निर्माण स्थल पर नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय पुलिस पोस्टर को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अब एक बार फिर नक्सलियों को एक्शन में आने के पुल निर्माण का कार्य शुरू करना पुलिस प्रशासन के स्थानीय एवं वरीय अधिकारियों के लिए चुनौती बन गई है। पुल निर्माण के संवेदक सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि नक्सली अगर काम में रुकावट डालते हैं तो योजना लंबित हो जायेगी। यदि प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थ मुहैया करती है तो युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिससे समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। इस संबंध में बांके बाजार थाना अध्यक्ष विकास चंद्र ने बताया कि पोस्टर मामले में संवेदक द्वारा थाने में अभी तक लिखित आवेदन नहीं किया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post