मेसकौर पुलिस ने 670 लीटर महुआ देसी शराब के साथ पांच मोटरसाइकिल एवं छः तस्कर को किया गिरफ्तार

👉

मेसकौर पुलिस ने 670 लीटर महुआ देसी शराब के साथ पांच मोटरसाइकिल एवं छः तस्कर को किया गिरफ्तार


विप्र.संवाददाता

मेसकौर (नवादा) जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड अंतर्गत मेसकौर थाना के पुलिस ने गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के बड़ोसर मोड़ के समीप से बृहस्पतिवार को 670 लीटर महुआ देसी शराब के साथ पांच मोटरसाइकिल एवं छः शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। सभी शराब तस्कर गया जिला के फतेहपुर, टनकुपा एवं बोधगया थाना के निवासी है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के रेगनी गांव निवासी देवघर यादव के पुत्र रविंद्र कुमार, कैलाश साव के पुत्र उपेंद्र साव, कारू यादव के पुत्र अनिल यादव, रघुनाथपुर गांव निवासी अनुज सिंह के पुत्र निक्कू कुमार, टनकुपा थाना क्षेत्र के सवलचक गांव निवासी कारू यादव के पुत्र धर्मराज कुमार, बोधगया थाना क्षेत्र के जरदाहा गांव निवासी बिंदेश्वर यादव के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। शराब तस्करों से पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिसमें काला स्प्लेंडर बीआर 2 एफ 4201, लाल होंडा शाइन एसपी गाड़ी संख्या बीआर 02 एआर 3786, ब्लू ग्लैमर गाड़ी संख्या बीआर 21ई6389, लाल होंडा सीडी डीलक्स गाड़ी संख्या जेएच 02 ए टी 8800, सिल्वर होंडा शाइन एसपी गाड़ी संख्या बीआर 02 ए 2 नंबर मिटा हुआ है। मेसकौर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर शराब की बड़ी खेप शराब तस्कर ले जा रहा था। जप्त किए गए मोटरसाइकिल को थाने में रखा गया है। एवं सभी छः तस्करों पर शराब उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिक के उपरांत न्याय हिरासत के लिए नवादा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस गस्ती अभियान को तेज कर दिया है। ताकि शराब तस्करों को पकड़ा जा सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post