औरंगाबाद में भाई-बहन से हुई लूट में शामिल लुटेरा गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद

👉

औरंगाबाद में भाई-बहन से हुई लूट में शामिल लुटेरा गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद


विप्र.
संवाददाता, औरंगाबाद

- लुटेरा के घर से लूटा गया सामान बरामद, दो लुटेरों ने मिलकर किया था घटना

- झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का निवासी है अभिषेक

 टंडवा थाना क्षेत्र के कंचनबांध गांव के पास से बाइक से अपने गांव जा रहे भाई-बहन के साथ हुई लूटपाट की घटना को पुलिस ने रविवार को राजफाश किया है। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल लुटेरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरा अभिषेक विश्वकर्मा झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बेनीकला गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, एक मोबाइल और भाई बहन से लूटे गए मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है। रविवार शाम एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने प्रेस वार्ता कर बताया कि झारखंड के पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सतगांवां गांव निवासी प्रिंस कुमार अपनी बहन को लेकर 30 सितंबर को अपना गांव लौट रहा था। दोनों जैसे ही टंडवा थाना क्षेत्र के कंचनबांध गांव नहर पुल के पास पहुंचे थे कि बाइक से रहे दो लुटेरों ने रोककर हथियार का भय दिखाकर उनके पास रहे नगदी समेत अन्य सामान लूट लिया था। लूट की इस घटना के मामले में प्राथमिकी कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का राजफाश करने और लुटेरों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था। गठित टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल अभिषेक को टंडवा थाना क्षेत्र के गजना के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह लूट की इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने एक और साथी के रहने की बात बताया। उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल एक और लुटेरा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई पर वह पकड़ा नहीं गया। फरार लुटेरा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में दो आपराधिक मामला दर्ज है। शराब की तस्करी करता है। रविवार को उसे व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post