अवैध बालू खनन से बने गढ्ढे में डूबकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

👉

अवैध बालू खनन से बने गढ्ढे में डूबकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा


विप्र.
संवाददाता गया

गया में एक बार फिर बालू माफियाओं के कारनामे का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा। मोरहर नदी में की गई अवैध बालू खनन से बने गढ्ढे में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। घटना जिले के टिकारी अनुमंडल के अलीपुर थाना क्षेत्र है। जहां थाना क्षेत्र के बरसीमा बाजार निवासी मुन्ना सिंह का 12 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने गांव के दोस्तों के साथ गांव के समीप से हीं प्रवाहित मोरहर नदी में नहाने गया था। जहां नहाने के दौरान अवैध बालू खनन से बने गहरे गढ्ढे में डूब गया। साथ ने नहा रहे बच्चों के हल्ला करने पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आकाश को अचेतावस्था में पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में टिकारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मृत किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम का महौल है। घटना की सूचना के बाद मृत किशोर के परिजनों से मुलाकात कर पंचायत की मुखिया रेखा रानी और समाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह ने सांत्वना देते युवा हर संभव मदद और समुचित मुआवजा का आश्वासन दिया। वहीं परिजनों ने स्थानीय अलीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बेखौफ बालू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post