शिक्षा सचिव ने किया रामेश्वर प्लस टू हाईस्कूल का औचक निरीक्षण

👉

शिक्षा सचिव ने किया रामेश्वर प्लस टू हाईस्कूल का औचक निरीक्षण





विप्र. संवाददाता बेलागंज गया

शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव ने गुरुवार को पटना से गया जाने के क्रम में बेलागंज रामेश्वर प्लस टू हाईस्कूल का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा सचिव के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही क्षेत्र के सरकारी, गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाओं में हड़कंप मच गया।शिक्षा सचिव श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।जहां पदस्थापित 19शिक्षकों में13 उपस्थित थें।वहीं दो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं और शेष अवकाश पर हैं।उन्होंने बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया और छात्र छात्राओं की उपस्थिति पर संतोष जताया‌।शिक्षा सचिव ने एक-एक कर स्कूल के सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे जानकारी ली।श्री यादव ने बच्चों से गणित के सवाल भी पूछे,बच्चों के सही जवाब देने पर खुशी भी  जताई।शिक्षा सचिव ने साइंस के सभी फैकल्टियों का मुआयना किया।साथ ही कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास का गहन निरीक्षण करते हुए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के मुख्य द्वार का निर्माण कराने के साथ ही स्कूल के अगल-बगल में जमीन का अतिक्रमण करने वाले लोगों हटाने का सख्त निर्देश दिया।रामेश्वर प्लस टू हाईस्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुसुम कुमारी ने बताया कि शिक्षा सचिव स्कूल के शिक्षण व्यवस्था पर संतुष्टि जताई और कई उपयोगी निर्देश भी दिए।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post