डैफोडिल पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन

👉

डैफोडिल पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन



विप्र.बिहारशरीफ नालंदा 

स्थानीय मंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया।कार्यक्रम का शुरुआत इनर व्हील की सचिव व विद्यालय के सलाहकार समिति के अध्यक्ष  रश्मि रानी, विद्यालय के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सचिव डॉ० रवि चंद कुमार, प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा, इनर व्हील अध्यक्षा रश्मि कुमारी,उप प्राचार्या शबाना परवीन,  परियोजना प्रबंधक नीतू कुमारी, संजय कुमार पांडे एवं उप परियोजना प्रबंधक  रीना कुमारी व निक्की कुमारी ने समग्र रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्राष्टकम के संगीतमय  उच्चारण के साथ किया गया।सभी चयनित प्रतिभागियों ने हिंदी दिवस पर आधारित नृत्य, संगीत, नाटक, काव्य गायन एवं भाषण संकलन के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व को इंगित कराने का कार्य किया।सभी बच्चों की प्रस्तुति ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया ! कार्यक्रम के संबोधन में  सचिव डॉ रवि चंद कुमार ने कहा कि भारत अनेकता में एकता वाला देश है।अपना यह देश अपने विविध धर्म,  सांस्कृतिक परंपरा, भाषा, सौहार्द प्रेम के साथ लोगों के प्रति सद्भाव एवं एकता के लिए उदयीमान है ! वही प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी एक इंडो-आर्यन भाषा का मूल बीज है जो हम सभी को भारतीयों के बीच अपने चरित्र को स्थापित करना सिखाती है।हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आंतरिक मूलक की स्थापना सरलता के साथ कर सकता है। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने यह संदेश दिया की हम सभी हिन्दी भाषा को अपनाएंगे और संकल्प लिया अपनी मातृभाषा को दिन_व दिन सशक्त बनाते रहेगें।कार्यक्रम में अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह, उप प्राचार्या शबाना परवीन तथा विद्यालय के सभी शैक्षिक कर्मचारियों ने भी हिंदी भाषा के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया वहीं मंच का संचालन परियोजना प्रबंधक तथा दशम वर्ग के छात्र एवं छात्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post