इनरव्हील क्लब ऑफ़ बिहार शरीफ द्वारा हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर जांच का निशुल्क शिविर आयोजित

👉

इनरव्हील क्लब ऑफ़ बिहार शरीफ द्वारा हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर जांच का निशुल्क शिविर आयोजित



विप्र. संवाददाता

बिहारशरीफ नालंदा महात्मा गांधी रोड स्थित हनी ब्यूटी पार्लर एंड स्पा सेंटर के समीप निजी सभागार में इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ द्वारा हिमोग्लोबिन तथा मधुमेह के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर परियोजना निदेशक मधु कंचन ने बताया कि खासकर महिलाओं के लिए लगाया गया है।जिसमें यह देखा जाता है कि अक्सर महिला और छात्रा घर से बिना खाना खाए कोचिंग पढ़ने आ जाती है।जिसके कारण चक्कर आना कमजोरी होना हीमोग्लोबिन की कमी और मधुमेह की बढ़ावा देती है।वैसे लोगों को यहां जांच के बाद दवा दिया जा रहा है।वहीं अध्यक्ष रश्मि दास ने बताया कि कैस कमी को  पूरा करना चाहिए और खान-पान में क्या सुधार करें ,समय पर खाना पीना खाए और बाजार के जिंक फूड फास्ट फूड से परहेज करें।साथ ही फिजिशियन के सलाह पर उपचार लें।इस मौके पर केरियर दर्पण के संचालक रजनीश कुमार ने बताया कि यह शिविर छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।अक्सर यह देखा जाता है कि लड़कियां बिना खाना खाए कोचिंग आ जाती है।उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ जाती है।जिसके कारण हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है।इस मौके पर अध्यक्ष कुमारी रश्मि, परियोजना निदेशक मधु कंचन, सेक्रेटरी रश्मि रानी, आई पीपी रोटेरियन संजना जोसेफ, रोटेरियन अमिता रानी, रोटेरियन पूनम कुमारी, रोटेरियन अलका रस्तोगी, क्लब एडिटर किरण कुमारी ,रोटेरियन संजीव दास, टेक्नीशियन रोहन कुमार, कोचिंग संचालक रजनीश कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post