बेलागंज सीओ और राजस्व पदाधिकारी के खिलाफ डीएम से किया शिकायत

👉

बेलागंज सीओ और राजस्व पदाधिकारी के खिलाफ डीएम से किया शिकायत



विप्र. संवाददाता बेलागंज गया

बेलागंज प्रखंड में इन दिनों कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और अंचल कार्यालय के अधिकारियों के बीच समन्वय नही बनने के कारण आते दिन विरोध प्रतिरोध की मामलाएं सामने आने लगी है। इसी कड़ी में गुरूवार को गया जिला प्रखंड प्रमुख संघ की अध्यक्ष सह बेलागंज प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने अंचलाधिकारी के कार्यकलाप से चिढ़कर जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर लिखित आवेदन देकर बेलागंज सीओ अजीत कुमार लाल और राजस्व पदाधिकारी के कार्यशैली और अफसरशाही पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए आवेदन में प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने उल्लेख किया है कि बेलागंज अंचल कार्यालय में व्यापक पैमाने पर अनियमितता का आलम है। सीओ और राजस्व पदाधिकारी के द्वारा हर कार्य के निष्पादन के लिए दलाल बहाल किया गया है। बेलागंज के उन्नीस पंचायतों के लिए अलग अलग  दलाल हैं। वही सीओ और राजस्व पदाधिकारी द्वारा बहाल किया गया दलाल किसी भी जनप्रतिनिधि या पंचायत प्रतिनिधियों के बातों को सुनने और समझने के लिए तैयार नहीं होते। सीओ अजीत कुमार लाल के द्वारा खास कर पंचायत प्रतिनिधियों को बेइज्जती करने के लिए अंचल कार्यालय में निजी कर्मचारियों को रखा गया है। प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने जिलाधिकारी से मिलकर और लिखित आवेदन देकर एक जांच टीम का गठन कर कार्रवाई की मांग की है। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि जिलाधिकारी ने आस्वश्न दिया है कि जल्द हीं दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए निजी कर्मचारियों और दलालों को चिन्हित करते हुए उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post