अवैध निकासी मामले में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार NAWADA NEWS

👉

अवैध निकासी मामले में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार NAWADA NEWS



विप्र.संवाददाता नवादा

अवैध निकासी से जुडे मामले में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधी नवादा नगर के लाइनपार मिर्जापुर मोहल्ले के रहने वाले हैं। डीएसपी सह साइबर थाना की थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान रितेष कुमार व सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अवैध निकासी से संबंधित तीन अलग-अलग मामलों में दोनों की गिरफ्तारी हुई है। 40 हजार, 10 हजार व 20 हजार रूपये की अवैध निकासी की गई थी। इन अपराधियों के पास से पांच मोबाइल, छह एटीएम कार्ड, सात पासबुक, चार पैन कार्ड, चार पासबुक व तीन आधारकार्ड बरामद किए गए हैं। एईपीएस के माध्यम से अवैध निकासी की घटना को अंजाम दिया जाता था। निकासी करने के बाद पैसों को दूसरे अकाउंट में भेज दिया जाता था।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post