नवादा में बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारियों पर किया हमला जप्त ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गए

👉

नवादा में बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारियों पर किया हमला जप्त ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गए





- घटना जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के बैरमी गांव की है

विप्र. संवाददाता,(नवादा) बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं खनन माफिया और शराब माफिया अधिकारियों को कुछ समझने को तैयार नहीं है। बिहार में स्थिति यह हो गई है कि बालू के खनन में लगे माफिया और शराब के तस्करी में लगे माफिया अधिकारियों को चींटी की तरह रौंद रहे हैं और अधिकारी हाथ पैर हाथ धरे हुए खून से लगभग बिहार के किसी न किसी जिले में प्रतिदिन अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करने को मजबूर है। 


गुरुवार को बिहार के नवादा में खनन विभाग के अधिकारी गुप्त सूचना के आधार पर कादिरगंज थाना क्षेत्र के बैरमी गांव में बालू के अवैध खनन रोकने को लेकर दलबल के साथ पहुंच गए और बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया लेकिन बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त देखकर खनन माफिया पूरी तरह से आग बाबुला हो गए और दर्जनों की संख्या में इट पत्थर से खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और खनन विभाग ने जिस बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया था। उसे छुड़ाकर भागने में भी सफल हुए। इस घटना में खनन विभाग के इंस्पेक्टर अनु कुमार, अपूर्व सिंह और परमानंद सिंह सैफ के सिपाही जख्मी हुए हैं। खनन विभाग की कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिले के यह पहली घटना नहीं है जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई बार खनन विभाग की टीम पर हमला हो चुका है।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post