इस वर्ष गयाजी के तीर्थ यात्रियों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध गंगाजल - Shuddh Gangajal

👉

इस वर्ष गयाजी के तीर्थ यात्रियों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध गंगाजल - Shuddh Gangajal


विप्र संवाददाता गया.

इस वर्ष का पितृपक्ष मेला और भी ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस वर्ष पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रीयों को शहर के विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना तर्पण के लिए तो गंगा जल मिलेगा हीं, पीने के पानी के लिए भी शुद्ध पेय गंगाजल आपूर्ति की जायेगी। तीर्थयात्रियों के साथ गया के आमजन भी मोक्ष दायिनी गया के धरती पर मोक्ष दायिनी गंगा का जल सुलभता से मिल सकेगा।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि सीता कुंड में बने प्याऊ से गंगाजल आपूर्ति किया जायेगा है। इसके अलावा देवघाट पर तीन अलग-अलग बनाए गए प्याऊ में भी गंगा जल आपूर्ति होगा होगा। विष्णुपद मंदिर के सेट बाहर में बने प्याऊ में भी गंगा का पानी उपलब्ध होगा। इन सबों के अलावा इस वर्ष गांधी मैदान में पितृपक्ष मेला के दौरान बनने वाले टेंट सिटी में ठहरने वाले तीर्थ यात्रियों को भी गंगाजल पिलाने हेतु पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। टेंट सिटी में ठहरने वाले सभी यात्रियों को गंगाजल पिलाया जाएगा। यहां बता दें कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस 15 दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने यहां आते हैं। प्रशासन द्वारा हर स्तर पर उनकी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये बेहतर से बेहतर काम करवा रहे हैं ताकि यात्रियों को कोई छोटी से छोटी भी असुविधा न हो सके। जिलाधिकारी बताया कि पितृपक्ष मेला में आये सभी यात्रियों को जरूरत के अनुसार भरपूर गंगा का पानी मिलेगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post