राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण जागरुकता को लेकर बच्चों ने ली शपथ - Rashtriya Poshan Mah

👉

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण जागरुकता को लेकर बच्चों ने ली शपथ - Rashtriya Poshan Mah

विप्र संवाददाता


मेसकौर (नवादा)
बुधवार को प्रखंड अंतर्गत बिसिआईत गांव स्थित उच्चतर विद्यालय के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रभारी सीडीपीओ ज्योति सिंहा के निर्देश शपथ दिलाई गई व उन्हें पोषण के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राओं ने कुपोषण मुक्त व स्वस्थ समाज बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद शिक्षक व छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि आज मैं भारत के बच्चों, किशोरी और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूं। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाउंगा, मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाउंगी, हर घर हर विद्यालय हर गांव हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। आंगनबाड़ी सेविका प्रियंका कुमारी ने बताया कि बिसिआईत पंचायत क्षेत्र में 14 आंगनबाड़ी सेविका कार्यरत हैं। हम सभी अपने अपने पोषक क्षेत्र में इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लि हूं।इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि छोटे बच्चों में पेट दर्द, आंखों की कमजोरी व लीवर संबंधी बीमारियां निरंतर बढ़ रही हैं। इसके लिए स्वजन को बच्चे के खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा। घर में पका पौष्टिक भोजन ही बच्चों को कराएं। इस समय बच्चे जंक फूड काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन जंक फूड बच्चों के स्वास्थ्य को निरंतर प्रभावित कर रहा है। वहीं स्लोगन लिखे बैनर के माध्यम से अन्य बच्चों को भी जागरूक किया। मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका उर्मिला देवी, सुधा देवी सहित दर्जनों सेविका मौजूद रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post