पोषण माह में बेहतर कार्य करने हेतु सीडीपीओ ने दिया दो सेविका को प्रशस्ति पत्र - Prashasti Patra

👉

पोषण माह में बेहतर कार्य करने हेतु सीडीपीओ ने दिया दो सेविका को प्रशस्ति पत्र - Prashasti Patra

विप्र संवाददाता


मेसकौर (नवादा)
प्रभारी सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने  प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी 135 सेविकाओं को बैठक बुलाकर पोषण माह के फीड बैक लेने के उपरांत पोषण माह में बेहतर कार्य करने वाली दो सेविका को प्रशस्ति पत्र दिया। बेहतर कार्य करने हेतु चयनित सेविकाओं में परोरिया उतरी आंगनबाङी केन्द्र, कोड संख्या-53 के सेविका नीलम सिन्हा,दुसरी चंदवारा आंगनबाड़ी केंद्र, कोड संख्या 33 के सेविका कमला कुमारी को सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत की तर्ज पर बच्चों को स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया गया है। इसलिए सभी सेविकाएं अपने-अपने क्षेत्र के बच्चे को देखभाल करने का संकल्प ले और उन्हें स्वस्थ बनाएं। बच्चों के जन्म से 6 माह तक का समय बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है। इसलिए सभी अपने-अपने पोषक क्षेत्र के महिलाओं को जागरूक करें एवं सुपोषित भोजन हेतु जानकारी दें। बच्चों की साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। जिससे उनका विकास बेहतर हो सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post