बढ़ोसर गांव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य हेतु किया गया ले आउट - Apshisht...

👉

बढ़ोसर गांव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य हेतु किया गया ले आउट - Apshisht...

विप्र संवाददाता 


मेसकौर (नवादा)
बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बढ़ोसर  पंचायत के बढ़ोसर गांव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के निर्माण कार्य हेतु ले आउट किया गया। भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास करने के लिए आए प्रखंड समन्व नरेंद्र कुमार ने भवन को जल्द निर्माण करने का आश्वासन दिया।प्रखंड समन्वयक नरेन्द्र कुमार ने बताया का लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत सभी पंचायत में डब्ल्यू पी यू भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। भवन निर्माण होने के उपरांत पंचायत वासियों को इसके लाभ मिलेगी। अभियान के तहत पंचायत के प्रत्येक वार्डों में दो सफाई कर्मी होंगे। जो कचरे को उठाव करेंगे। इससे लोगों को गंदगी से मुक्ति भी मिलेगी।मौके पर बढ़ोसर  पंचायत के मुखिया बसंत पासी, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ उमेश यादव, अनिल कुमार यादव, पंचायत सचिव विपिन कुमार, जेई अजीत कुमार, मुन्ना वर्मा सहित कई वार्ड सदस्य और ग्रामीण जनता मौजूद रहे।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post