जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके अपने जीवन को अमीर बना सकते हैं:राकेश चंद्रा

👉

जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके अपने जीवन को अमीर बना सकते हैं:राकेश चंद्रा


विप्र.संवाददाता,अकबरपुर (नवादा)

देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर राकेश चंद्रा के द्वारा नवादा टाउन हॉल में भव्य सेमिनार का आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में नवादा जिला से आए प्रबुद्ध जन अमीरी की चाबी कैसे प्राप्त की जाय । रविवार को सेमिनार का विषय  "अमीरी की चाबी " था ।राकेश चंद्रा ने अपने सेमिनार के माध्यम से लोगों को सिखाया कि आप भी जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके अपने जीवन को अमीर बना सकते हैं। चार सूत्रों के माध्यम से आप भी अमीरी की  चाबी को प्राप्त कर सकते हैं । मैत्री, प्रमोदिता, करुणा, कृतज्ञता इन चार सूत्रों को बड़े ही सरल शब्दों में और मनोरंजक कहानियां के द्वारा बताया गया कि आम आदमी को हमेशा आशावादी रहना ही  अमीरी की तरफ पहला कदम होता है जो आदमी प्यासा होगा वही सफलता प्राप्त करेगा मतलब कि इंसान को अपनी सफलता का प्यास होना चाहिए । मैत्री में राकेश जी ने एक मर्म स्पर्शी कहानी । एक खूबसूरत वैश्या और एक भिक्षु का जिसमें वैश्या को भिक्षु से प्यार हो जाता है और छोटे-छोटे उदाहरण और मनोरंजक कहानियां से पूरे सेमिनार को आनंदित  किया। आज सेमीनार में आने वाले लोगों में विशेष उत्साह देखा गया । यह सारा सेमिनार सुभारती टीवी पर पूरे देश में देखा और अपने जीवन की गरीबी से निकलने का सूत्र प्राप्त किया राकेश चंद्रा की सारी ट्रेनिंग निशुल्क होती है। दिनांक 12 सितंबर को वारसलीगंज में भी एक सेमिनार का आयोजन किया गया है आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post