गया में दो वाहनों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोडा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

👉

गया में दो वाहनों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोडा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार



विप्र.संवाददाता (गया)

जिले के आमस थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने गंगटी मोड़ के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोडा एवं दो वाहन को जब्त करते हुए दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी डॉ राजकिशोर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि विगत 08 सितंबर को आमस थाना को गुप्त सूचना मिली की गंगटी मोड़ के पास जी टी रोड से होते हुए औरंगाबाद की तरफ एक बोलेरो पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02W 4876 से अवैध मादक पदार्थ लेकर जाया जा रहा है।सूचना के बाद आमस थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ गंगटी मोड़ के पास से जीटी रोड के दक्षिणी लाइन पर पहुंच कर वाहन चेकिंग कार्य शुरू किया। इसी क्रम में एक व्यक्ति ब्लू रंग के ग्लैमर मोटरसाइकिल से जिस पर चालक के पीछे प्लास्टिक के बोरा बंधा हुआ था। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया। मोटरसाइकिल के कुछ दूरी पर पीछे से एक बोलेरो पिकअप का आ रही थी। जो मोटरसाइकिल को पकड़ते देख चालक पिकअप छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ने के प्रयास किया गया परंतु वह भागने में सफल रहा। वहीं पिकअप में साथ में बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। डीएसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल से पकड़ाया व्यक्ति से नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम कृष्णा सिंह, उम्र 43 वर्ष, पिता जंग बहादुर सिंह ग्राम बांसी खुर्द, थाना मनातू, जिला पलामू, झारखंड बताया है। जो वर्तमान में गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरी गांव में लखन महतो, पिता स्व: धनी महतो के मकान में किराए पर रहता हैं। वहीं दूसरा तस्कर से पूछे जाने पर अपना नाम शंकर दयाल प्रसाद, पिता वीरेंद्र यादव, ग्राम धर्मपुर, थाना आमस बताया है। पुलिस के गिरफ्त में आए व्यक्ति कृष्णा सिंह ने बताया कि बोलोरो पिकअप चालक मेरा पुत्र कुंदन कुमार है। व्यक्ति का बदन तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक स्क्रीन टच मोबाइल पाया गया। जिसमें जिओ एवं एयरटेल कंपनी का सिम बरामद हुआ साथ ही ₹500 का 21 नोट एवं ₹200 का 23 नोट यानी कुल 15100 रुपया एवं मोटरसाइकिल एवं पिकअप वाहन से 10 क्विंटल 87kg प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया है। इस मामले में आमस थाना कांड संख्या 325/23 दर्ज करते हुए भादवि के धारा 8/20(b)(ii)(c)/25/35 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post