शिक्षा के मंदिर में लहरिया लूट ये राजा, शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं का अश्लील गाने पर डांस का वीडियो वायरल - Ashleel Dance in School

👉

शिक्षा के मंदिर में लहरिया लूट ये राजा, शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं का अश्लील गाने पर डांस का वीडियो वायरल - Ashleel Dance in School


- कुछ भी बोलने बताने से मुकर रहे हैं विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक

विप्र संवाददाता (गया)

गया जिला के बांकेबजार प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक दिवस पर भोजपुरी अश्लील गाने पर छात्र-छात्राओं के डांस का वीडियो इन दोनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्यालय के एक बंद कमरे में छात्र छात्राओं की टोली एक अश्लील भोजपुरी गाने पर मस्ती कर रहे हैं। हालांकि कमरे का दरवाजा बंद है। मगर कानफाड़ू आवाज में अश्लील भोजपुरी गाना लहरिया लूटा ए राजा बज रहा है और उस गाने के तान पर छात्र-छात्राएं एक दूसरे के हाथ से हाथ मिलाकर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह गाना इतना अश्लील गाना है की इसे सार्वजनिक स्थल पर सुनने से लोगो की आंखे शर्म से झुक जाएगी। हलांकि विश्वास का प्रतीक दैनिक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल करने वाले ने वीडियो के साथ बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के मौनिया उच्च विद्यालय का फोटो अटैच कर शेयर किया है। विद्यालय में शिक्षक दिवस पर किसी छात्र ने डांस करते वीडियो को रिकॉर्ड कर फेसबुक पर वायरल किया है। एक तरफ जहां विद्यालय को शिक्षा का मंदिर और संस्कार की जननी का संज्ञा  दिया जाता है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं शर्मसार करने वाली वीडियो छात्र-छात्राओं के जीवन पर कितना असर पड़ता है इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं। 

इस तरह के घटनाक्रम से बच्चों के  आने वाले भविष्य पर क्या प्रभाव पढ़ने वाली है इन बातों को ताक पर रखकर शिक्षक बिंदास होकर बच्चों को अश्लील गाने पर विद्यालय में खुलेआम डांस करने की अनुमति कैसे दे देते हैं। जानकारी के अनुसार विद्यालय के कक्षा दसवीं एवं नौंवी के छात्र-छात्राएं शिक्षा दिवस पर भोजपुरी फिल्म के अश्लील गाने पर डांस करती नजर आ रही है। वही एक ओर देखा जाए तो दिन-रात मेहनत कर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक सरकारी विद्यालयों के शिक्षा सुधारने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर शिक्षक के लापरवाही से विद्यालय में इस तरह के घटना देखने को मिल रहा है। जो बिल्कुल ही जांच का विषय बनता है। हालांकि उक्त मामले पर विद्यालय के शिक्षक और प्राचार्य कुछ भी बोलने या मुंह खोलने से कतरा रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post